बिजनौर भूलेख खसरा खतौनी: Bijnor Bhulekh Khasra khatauni Online

post

बिजनौर भूलेख ऑनलाइन देखें | बिजनौर भूलेख ऑनलाइन खतौनी नकल | Bijnor Bhulekh Nakal | Bijnor Bhulekh Khasra Khatauni | upbhulekh.gov.in | Bijnor Bhulekh Online Land Records Verification | Bijnor Bhu Naksha | Bhu Naksha Bijnor | बिजनौर भू नक्शा । भू नक्शा बिजनौर

Bijnor Bhulekh Khasra khatauni: आज हम आपको बिजनौर भूलेख संबंधित जानकारी  देंगे, भूलेख का सही अर्थ है भूमि से संबंधित लिखित रूप में जानकारी। उत्तरप्रदेश के सभी जिलो में भूलेख से सम्बंधित सभी जानकारी को अब ऑनलाइन कर दिया गया है।

दोस्तो यह आर्टिक्ल हमने बिजनौर के लोगो की मदद के लिए लिखा है, ताकि उन्हे बिजनौर भू लेख या फिर बिजनौर भू नक्शा से सम्बंधित कोई भी समस्या ना हो। अगर आप भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखते हैं इसके बारे में नही जानते हैं तो कोई बात नही आज हम आपको इन सबकी जानकारी द्वेंगे।

बिजनौर भूलेख: खसरा खतौनी कैसे देखे | Bijnor Bhulekh Online @ upbhulekh.gov.in

  • अगर आप बिजनौर भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको UP Bhulekh के official Website पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुचेंगे आपके सामने जिला चुनने के लिए कहा जायेगा, आपको यहा बिजनौर चुनना है।
Bhulekh Khasra Khatauni
  • अब आपसे आपका तहसील चुनने के लिए कहा जायेगा, आपका जो भी तहसील हो आप उसे चुन ले।
  • तहसील चुनने के बाद आपसे आपका गांव चुनने के लिए कहा जायेगा, यहा आपको अपना गांव चुनना है।
  • अंब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहा आपसे आपके भूमि का खसरा या फिर खाता सख्या भरने को कहा जायेगा, अब आपको अपना खसरा संख्या भरना है।
Bhulekh Khasra Khatauni
  • खसरा संख्या भरने के बाद खोजे बटन पर क्लिक कर अपना खसरा चुने और उद्दरण देखे के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आपका भूलेख खुल चुका है आप इसे प्रिंट या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बिजनौर भू नक्शा देखे और डाउनलोड करे । Bijnor Bhu Naksha Check and Download Online

आप बिजनौर जिले के रहने वाले हैं और अपने जमीन का भू नक्शा देखना चाहते हैं तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फालो कर अपने भूमि का नक्शा देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको भू नक्शा उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट के लिंक को क्लिक करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • यहा आपको अपना जिला चुनना है तो आप यहा बिजनौर चुने।
Bhu Naksha
  • जिला चुनने के बाद आपको अपना तहसील चुनना है।
  • तहसील को चुनने के बाद आपको अपना गांव चुनना है।
  • अब आपको चयनित क्षेत्र का नक्शा दिखाई देगा, अब आपको नक्शे में अपने खेत/प्लॉट के खसरा नंबर पर क्लिक कर देना है।
Bhu Naksha
  • इसके बाद आपके सामने भू नक्शा प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अब आप इस भू नक़्शे को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

बिजनौर खसरा खतौनी भूलेख नक्शा रिकार्ड महत्वपूर्ण लिंक

Khasra Khautani onlineClick Here
Land RecordClick Here
Find Unique Gata CodeClick Here
Search Khasra CodeClick Here
Get ready for VerificationClick Here
List of districtsclick here
Tehsil Listclick here
List of parganasclick here
Revenue Village Public Property Registerclick here
Official websiteClick Here
Bijnor Bhulekh

बिजनौर तहसील के अनुसार भूलेख खसरा खतौनी

  • बिजनौर तहसील (Bijnor Tehsil) भूलेख खसरा खतौनी भू नक्शा
  • चांदपुर तहसील (Chandpur Tehsil) भूलेख खसरा खतौनी भू नक्शा
  • धामपुर तहसील (Dhampur Tehsil) भूलेख खसरा खतौनी भू नक्शा
  • नगीना तहसील (Nagina Tehsil) भूलेख खसरा खतौनी भू नक्शा
  • नजीबाबाद तहसील (Najibabad Tehsil) भूलेख खसरा खतौनी भू नक्शा

Bijnor Bhulekh Khasra khatauni Online FAQ’s

बिजनौर भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे?

अगर आप बिजनौर जिले के रहने वाले हैं और भूलेख खसरा खतौनी देखना चाहते हैं तो आप upbhulekh.gov.in पर विजिट करके खसरा खतौनी, भूलेख और भू नक्शा देख सकते हैं।

भूलेख का वेबसाइट क्या है?

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप upbhulekh.gov.in पर भूलेख देख सकते हैं।

क्या बिजनौर जिले के सभी तहसीलो में भूलेख भू नक्शा की सुविधा मौजुद है?

जी हा, बिजनौर जिले के सभी तहसीलो में भूलेख की सुविधा मौजुद है।

Whatsapp Channel
Telegram channel